- नेपाल साहित देश के कई खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा——
- पहले लीग मैच में द क्लासिक, और नवीन एकादशी की टीम ने दर्ज की जीत—–
लखनऊ, निगोहां।। गुरुवार को निगोहां के एसएनटी मैदान में 16वां डॉ पीसी मिश्रा ओपन टेनिश बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री अवनीश दीक्षित व मोहनलालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम पाण्डेय ने फीता काटकर किया।
शुभारंभ के पहला लीग मैच 12 ओवरों का खेला गया जिसमें द क्लासिक टीम और उतरांवा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी द क्लासिक की टीम ने 127 रनों के लक्ष्य रखा वही
उतरांवा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में महज 115 रन ही बना पाई और द क्लासिक की टीम न जीत दर्ज करते हुए क्वाटर फाइनल में पहुंची इस मैच में
25 बॉल में 52 रन बनाने और 3 विकेट लेने वाले आदिल को मैंन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वहीं दूसरे लीग मैच कल्ली ब्रदर्स और नवीन एकादशी के बीच जिसमें कल्ली ब्रदर्स ने टॉस जीतकर
145 रनों का लक्ष्य रखा वहीं
लछ्य का पीछा करने उतरी नवीन एकादशी की टीम ने 11 ओवरों में मैच को जीत लिया।इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच का खिताब आशीष को मिला।
टूर्नामेंट के अयोजक अंकुर मिश्रा ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमो ने हिस्सा लिया इस ओपन टूर्नामेंट में नेपाल सहित देश के कई राज्यों से नामी गिरामी खिलाड़ीयों ने भी हिस्सा लिया है।
वहीं शुभारंभ के दिन निगोहां प्रेस क्लब के संरक्षक मुकेष द्विवेदी, अध्यक्ष विमल सिंह व उनकी टीम के साथ मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशेन्द्र शुक्ला , एडवोकेट केपी सिंह, समाजसेवी संजीव शुक्ला, सुधीर मिश्रा, नवीन मिश्रा, मुकेश शुक्ला, ऋषि मिश्रा, अतुल त्रिवेदी, शैलेंद्र सिंह, दीपू, निगोहां पूर्व प्रधान अजय सिंह, विकास सिंह, पंकज मिश्रा, विनोद वर्मा,
