मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के
रायबरेली–लखनऊ लेन पर सूर्या सैनिक स्कूल के पास टैंपो और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टैंपो सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंपो संख्या UP32 VN 2985 की कार संख्या UP50 CP 9993 किआ सोनेट से आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में टैंपो सवार आशीष कुमार पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम लालपुर, थाना निगोहां, लखनऊ घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के समय घायल के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया है। वहीं हादसे के बाद मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य रही और यातायात सुचारू रूप से चलता रहा। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
