लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के ग्राम कुबहरा में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुबहरा निवासी अंजू पुत्री रामचरण घर पर ही रहती थी। गुरुवार को उसके पिता रामचरण व माता खेत पर काम करने गए हुए थे। दोपहर करीब तीन बजे अंजू का भाई आशीष जब घर लौटा तो उसने अपनी बहन को कमरे के बाहर गैलरी में फंदे से लटका देखा। यह दृश्य देखते ही उसके होश उड़ गए। आशीष ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही 112 डायल के माध्यम से नगराम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार ग्राम कुबहरा थाना नगराम जनपद लखनऊ में अंजू पुत्री रामचरण द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर उपनिरीक्षक रजनीश कुमार हमराही कांस्टेबल संजय कुमार एवं महिला कांस्टेबल अवनीशा यादव के साथ आवश्यक अभिलेख व शव किट लेकर मौके पर पहुंचे।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक बंद कमरे में युवती का शव छत में बने जाल में बंधी रस्सी के सहारे लटका हुआ था। शव को परिजनों एवं महिला कांस्टेबल की सहायता से नीचे उतारकर विधिवत वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में से पंच नियुक्त कर।पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की गई।पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के उपरांत शव को शव किट में रखवाकर कांस्टेबल संजय कुमार व महिला कांस्टेबल अवनीशा यादव की सुपुर्दगी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों की ओर से किसी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है।नगराम पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
