मोहनलालगंज। लखनऊ,बीते गुरुवार की शाम मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल संख्या UP32 ML 6431 को चला रहे अखिलेश कुमार पुत्र स्व. वंशीधर निवासी ग्राम ईश्वरीखेड़ा,थाना पीजीआई, लखनऊ हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।वहीं दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोहनलालगंज थाना परिसर में खड़ा करा दिया है। हादसे के बावजूद मौके पर यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रही।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
