निगोहां।लखनऊ, विकास खण्ड मोहनलालगंज के निगोहां क्षेत्र के कुशमौरा गांव से लगभग आठ सौ मीटर लंबे खंडजे मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों व स्थानीय व्यापारियों में भारी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग पिछले करीब 25 वर्षों से पूरी तरह जर्जर हालत में है, जबकि इसी रास्ते से गांव के लोगों और व्यापारियों का चौबीस घंटे दैनिक आवागमन बना रहता है।ग्रामीणों ने एकजुट होकर बताया कि मार्ग में जगह-जगह गड्ढे, उखड़े पत्थर और कीचड़ जमा रहने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। हर दूसरे दिन कोई न कोई बाइक सवार या साइकिल सवार फिसलकर गिर जाता है, जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद अब तक इस गंभीर समस्या पर न तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और न ही ग्राम प्रधान की ओर से सड़क निर्माण की कोई ठोस पहल की गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार संबंधित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद केवल आश्वासन ही मिले हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही जर्जर रास्ते का निर्माण नहीं कराया गया तो आने वाले समय में सभी ग्रामीण मिलकर चुनाव में वोट बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।
प्रदर्शन के दौरान बीडीसी पंचायत सदस्य मनोज कुमार कश्यप सहित अरविंद शर्मा, प्रवेश कुमार शर्मा, धीरेंद्र अवस्थी, अवधेश अवस्थी, चंद्र किशोर द्विवेदी, नन्हा पाल, मोनू प्रजापति, शिवम शर्मा, गंगा विशून शर्मा, सूर्य नारायण प्रजापति, माता प्रसाद साहू समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि जनहित को देखते हुए तत्काल इस मार्ग का निर्माण कराया जाए, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके और आए दिन हो रहे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की होगी।
