
लालगंज/रायबरेली –
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में आज वृृक्षारोपण अभियान के तहत आरपीएफ बैरक परिसर में महाप्रबंधक पी के मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ जामुन, आम, आंवला, अमरूद आदि के फलदार एवं छायादार 450 वृक्षों का रोपण किया।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पीसीएससी रमेश चन्द्र के मार्गदर्शन में किया गया। वृक्षारोपण के लिए आरपीएफ के जवानों ने श्रमदान के माध्यम से वृक्षारोपण के लिए तैयार गडढों में पौधों के रोपण का कार्य किया।
महाप्रबंधक महोदय ने पौधों को बरसात के बाद पानी की कमी से बचाने के लिए सिंचाई की उचित व्यवस्था हेतु वाटर पोइंट बनाने एवं टेंकर द्वारा जल आपूर्ति के लिए निर्देशित किया ताकि नव रोपित पौधों को बचाया जा सके।
आगे इसी कड़ी में महाप्रबंधक महोदय ने आरपीएफ बैरक परिसर का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं के सुचारू रुप से संचालन से प्रसन्न होकर आरपीएफ के जवानों को नगद पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई शमशेर सिंह कलसी, सीएओ संजय कुमार कटियार, पीसीईई हरीश चन्द्र, पीसीपीओं अमर नाथ दुवे, पीसीएमओ एम के शकरवाल, पीसीई राजेश अग्रवाल, सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं उच्च अधिकारीगण तथा आरपीएफ के जवानों ने वृक्षारोपण में सहभागिता की।