
पुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भादिन के रहने वाले तेजकुमार पुत्र प्रताप पासी ने दिनांक 14/7/23 को थाना प्रभारी सुरेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी भैंस गांव के रहने वाले बुद्धी लाल के खेत में चली गयी तो उसी का विरोध किया तो तेजकुमार ने कहा कि भैंस खूंटा तोड़कर आ गई इतना कहते ही विरोधी बुद्धि लाल पुत्र राम अवतार राजेश शिव सहाय विजय कुमार पुत्र गण बुद्धि लाल उत्तम कुमार पुत्र चंद्रशेखर एक राय होकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मां बहन की तेज कुमार को लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे बचाने उसकी पत्नी दौड़ी तो उसको भी खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा तेज कुमार के चिल्लाने पर गांव के बहुत से लोगों ने बचाया प्रार्थी ने जो कि पति-पत्नी दोनों बुरी तरह घायल थी उनके घर वाले उनको तुरंत लेकर के सीएससी पूर्वा लाएं जहां डाक्टरों ने गंभीर चोटें देखते हुए उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया श्रीपाल पत्रकार पुरवा की रिपोर्ट