मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के केशरी खेड़ा मजरा सिसेंडी निवासी रामलखन पुत्र स्वर्गीय चिरंजीव ने मोहनलालगंज थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित रामलखन के अनुसार गुरुवार की बीती रात को उनके पुत्र रबी के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि रबी ने पहले गाली-गलौज शुरू की, जिसका विरोध करने पर उसने डंडे से रामलखन के सिर पर हमला कर दिया।हमले में रामलखन के सिर में गंभीर चोट आई और सिर फट गया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। पीड़ित का यह भी आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवार में दहशत का माहौल है।पीड़ित रामलखन ने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए अपना मेडिकल परीक्षण कराने तथा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
