मोहनलालगंज,लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के दहियर गांव में जमीन विवाद को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। टिकरन खेड़ा निवासी दीपक यादव पुत्र हरिनाम ने आरोप लगाया है कि उनकी निजी जमीन पर किए गए निर्माण को दबंगों द्वारा तोड़ दिया गया और अब जबरन कब्ज़े का प्रयास किया जा रहा है।पीड़ित दीपक यादव के अनुसार उनकी दहियर ग्राम स्थित जमीन पर लगभग 1650 वर्गफीट क्षेत्रफल में छह फीट ऊंची बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया था, साथ ही अंदर एक छोटा मकान भी बनाया गया था। आरोप है कि बुधवार को शाम करीब छह बजे कपिलदेव पुत्र राजेश खन्ना निवासी वगहनखेड़ा अपने कई साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और बाउंड्रीवाल व निर्माण को गिरा दिया।दीपक यादव का कहना है कि घटना के अगले दिन सुबह भी कपिलदेव अपने कई लोगों के साथ उसी प्लाट पर निर्माण कराने और कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा है। विरोध करने पर पीड़ित व उसके परिवार के साथ गाली-गलौज की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना से परिवार में भय का माहौल है और उन्हें आर्थिक रूप से भी कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।पीड़ित ने पुलिस को सूचना देते हुए मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो मामला और गंभीर हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
