निगोहां,लखनऊ।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को लखनऊ–रायबरेली टोलवे लिमिटेड द्वारा निगोहां टोल प्लाजा पर वाहन चालकों एवं स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ वाहन चालकों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।शिविर में पहुंची विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने टोल प्लाजा से गुजर रहे वाहन चालकों सहित आसपास के गांवों से आए लोगों की आंखों की जांच की। कुल 60 से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 20 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुप्रवाह तिवारी एवं डॉ. शशिकांत चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति में मोतियाबिंद की समस्या नहीं पाई गई। जरूरत के अनुसार लोगों को चश्मे एवं आई ड्रॉप दिए गए।इस अवसर पर परियोजना प्रमुख दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं निगोहां टोल प्लाजा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, ताकि वाहन चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं को समय रहते दूर किया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।उन्होंने बताया कि शिविर के साथ-साथ टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जन-जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा नियमों से संबंधित पर्चे वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में दखिना शेखपुर टोल प्लाजा के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर टोल मैनेजर राकेश सिंह सहित अन्य टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।
