मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज के सिसेंडी के उत्तर गांव के पास स्थित कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट के मल्टीपरपज हॉल में उद्यमिता विकास संस्थान एवं कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता अवेयरनेस प्रोग्राम का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें स्वरोज़गार एवं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. अनुराग चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, कृष्णा कॉलेज इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल की डायरेक्टर डॉ. तेजल चतुर्वेदी, प्रिंसिपल जेनी एवं वाइस प्रिंसिपल प्रो. अनुराग चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उद्यमिता विकास संस्थान की प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती ममता चौहान एवं कंसल्टेंट श्री आशुतोष मिश्रा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यवसाय शुरू करने हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, स्कीम्स एवं वित्तीय सहायता की विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती ममता चौहान ने कहा कि आज का युवा यदि ठान ले तो वह नौकरी खोजने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बन सकता है। उन्होंने उद्यम की शुरुआत से लेकर उसके संचालन एवं मार्केटिंग तक सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सहयोग की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस दौरान युवा उद्यमिता योजना, ऋण सुविधा, सब्सिडी, आसान किस्तों में भुगतान, ब्याज दर में छूट सहित अन्य वित्तीय पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि विद्यार्थी अपने जिले के विशिष्ट उत्पाद के माध्यम से उद्यम स्थापित कर न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि अपने जिले की पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर
सकते हैं। ओ डी ओ पी के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की गई।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने उद्यमिता से जुड़े विषयों पर रुचि दिखाते हुए प्रश्न भी पूछे, जिनका विशेषज्ञों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ब्रह्मविश कुमार द्वारा किया गया। आयोजन को लेकर कॉलेज परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
