![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-8.jpg)
पुरवा थाना क्षेत्र के पासा खेड़ा के पप्पू पुत्र लल्लन रैदास ने दिनांक 12/7/23को पुरवा थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी लड़की रोशनी पुत्री पप्पू उम्र 14 वर्ष घटना दिनांक 28/3/23को समय 8बजे सुबह अपनी बकरियां चराने के कृष्ण गोपाल के बाग में गयी थी वहां पहले से मौजूद पकरू उर्फ खलील पुत्र अल्ला रक्खू निवासी पासाखेडा मौजूद था उसने हमारी पुत्री रोशनी के मुंह में जबरदस्ती कपड़ा ठूंस कर बलात्कार किया और धमकी दिया कि अगर घर में किसी को बताओगे तो तो तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा समय बीतता गया
तो हमारी पुत्री ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत किया तो हमने डॉक्टर को चेकअप कराया तो डॉक्टरों ने बताया कि तुम्हारी पुत्री को 3 महीने का गर्भ है तो परिवार वाले सन्न रह गए उन्होंने दिनांक12/7/23को थाना प्रभारी सुरेश सिंह को प्रार्थना पत्र दिया तो थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने तुरंत प्रार्थना पत्र लेकर जांच करवाई उसके बाद दिनांक 13/7/23को मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सरकारी जिला अस्पताल उन्नाव भेजा है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाई और मुलजिम को ढूंढ निकाला श्रीपाल पत्रकार पुरवा l