![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230719-WA0001-1024x768.jpg)
निगोहां। मंगलवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा निगोहां टोल प्लाजा द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया गया । टोल से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली , मोटर साईकिल , ऑटो , ट्रक एबस व कार को रेक्टो रिफ्लेक्टिंग टेप लगाया गया एवं वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई और सपथ ग्रहण किया गया । परियोजना प्रमुख राजेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में राकेश सिंह टोल मैनेजर ,निगोहा थाना उपनिरीक्षक श्री राकेश कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह ,मधू गुराप्पू ट्रैफिक मैनेजर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.