कृष्णा नगर थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई ₹900000 की चोरी की घटना को अंजाम देने वाली प्रिया नामक युवती खुलेआम घूम रही है लखनऊ राजधानी के शहर के अंदर पुलिस पकड़ने में नाकाम चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों को इसीलिए रहते हैं हौसले बुलंद कृष्णा नगर थाना पुलिस विवेचक द्वारा नहीं लगाई गई अभी तक 4 सीट
4 माह पूर्व 9 लाख के जेवरात रुपए हुए चोरी काम करने वाली प्रिया नामक युवती ने मकान मालकिन के घर में चोरी की कृष्णा नगर पुलिस ने चोरी की एफ आई आर दर्ज करने के बाद में विवेचना के नाम पर कर रही है कृष्णा नगर थाना पुलिस खानापूर्ति अपराधी को पकड़ने की बजाय पीड़ित को मिल रहा है आश्वासन पर आश्वासन
चार महीना पूर्व 9 लाख रुपए की चोरी की शिकार हुई पीड़ित विकलांग महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है पीड़ित विकलांग महिला जब थाने से नहीं मिला न्याय तब लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार
बाराबंकी गायत्री देवी आरटीओ अधिकारी चार महीना पूर्व गायत्री देवी के मकान में काम करने वाली प्रिया नामक युवती ने रुपए एवं ₹900000 के कीमती जेवरात चोरी की है जिसका मुकदमा थाना कृष्णा नगर में लिखा गया कृष्णा नगर थाना पुलिस विवेचना के नाम पर कर रही है खानापूर्ति अपराधी मस्त किसना नगर थाना पुलिस पस्त मुकदमा होने के बावजूद भी 4 महीने के बाद भी विवेचना के नाम पर पुलिस के हाथ खाली ₹900000 की चोरी करने वाली प्रिया नाम की युवती खुलेआम लखनऊ राजधानी में घूम रही है पीड़ित ने कृष्णा नगर थाने के 4 महीने में सैकड़ों चक्कर फोन करके जानकारी प्राप्त करें मिला आश्वासन कृष्णा नगर थाने के पीड़ित महिला विकलांग गायत्री देवी ने लगभग 10 से 15 चक्कर लगाए फिर भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला मिला आश्वासन जबकि पीड़ित महिला गायत्री देवी बाराबंकी आरटीओ ऑफिस में बाबू है जब एक अधिकारी को न्याय नहीं मिल पा रहा तो आम जनमानस का कृष्णा नगर थाने पर फरियादियों क्या हाल होता होगा चोरी की बड़ी घटना जेवरात एवं रुपए मिलाकर 9 लाख रुपए प्रिया नामक युवती नौकरानी चोरी करके हुई रफूचक्कर कृष्णानगर पुलिस एफ आई आर दर्ज करके मामले को डाला ठंडे बस्ते में पीड़ित ने कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार अब देखते हैं पीड़ित को आगे मिलता है न्याय या नहीं
संवादाता – जनाबखान