![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230719-WA0000.jpg)
असोहा उन्नाव
असोहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नरसिंहपुर के निवासी विनोद कुमार एडवोकेट पुत्र रामगोपाल वर्मा एडवोकेट ने बताया कि मेरी भूमि गाटा संख्या 396 नरसिंहपुर में स्थित है माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजे गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा मेरी भूमि पर दबंग किस्म के हरिनाम यादव पुत्र सजीवन लाल अतुल कुमार गोलू यादव पुत्र हरिराम यादव भैयालाल निवासी अनौरा तहसील सरोजनी नगर लखनऊ व नरसिंहपुर के राजन व प्रिंस पुत्र आनंद यादव ने जबरदस्ती कब्जा अपनी दबंगई के बल पर कर लिया है जिसकी शिकायत दिनांक 9/6/23को समाधान दिवस थाना असोहा में वह संपूर्ण समाधान दिवस दिनांक 1/7/23 को तहसील पुरवा में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई फिर प्रार्थी परेशान होकर दिनांक 18/7/23 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र भेज कर अपनी समस्या को समाधान कराने के लिए पत्र भेजा अब देखना यह है कि इस प्रार्थना पत्र पर तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा जबकि इसी भूमि में पत्रकार संदीप कुमार का नाम भी है
जबकि प्राप्त सूचना के अंतर्गत विपक्षियों को तहसील के अधिकारियों के द्वारा जोतने बोने के लिए मना किया था फिर भी दबंगों के द्वारा उक्त भूमि पर जबरजस्ती 17/7/23 को जबरदस्ती कब्जा कर लिया है