
मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र के गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहनलालगंज की पूरनपुर गांव निवासी राजेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार की रात मैं अपने परिजनों के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था तभी मेरे गांव का ही रहने वाला गोविंद घर के सामने से निकल कर गालियां देने लगा विरोध करने पर विपक्षी ने लोहे की रॉड से वार कर हमे घायल कर दिया शोरगुल सुनकर मेरा भाई प्रमोद व मेरी भाभी मुझे बचाने के लिए दौड़े तभी विपक्षी गोविंद यादव व उनके पिता शिव कुमार ने मिलकर मुझे व मेरे भाई प्रमोद एवं भाभी को भी मारा पीटा जिससे सभी को काफी चोटें आई हैं वही लोगो को आता देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।