
लखनऊ। मोहनलालगंज के पुरनपुर गांव निवासी राजेन्द्र शर्मा ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते सोमवार की देर रात दस बजे के करीब वो अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठा था तभी विपक्षी गोविंद अपने पिता शिव कुमार यादव के साथ घर पर आ धमके ओर गाली- गालौज करते हुये लोहे की राड से हमला कर मेरी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान चीख-पुकार सुनकर बचाने आये बड़े भाई प्रमोद व भाभी अनीता की भी पिटाई कर घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी पिता-पुत्र मौके से भाग निकलें। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।