मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली महिला से छेड़छाड़ के आरोपी पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।मोहनलालगंज के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते सोमवार की शाम वो घर पर अकेली थी तभी पड़ोसी किशन उसके घर में घुस आया ओर जबरन उसे पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा, उसी दौरान पति काम से वापस आ गये तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध छेड़छाड़, मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।