
सशस्त्र सीमा बल की चतुर्थ वाहिनी द्वारा मगंलवार को मोहनलालगंज के गौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण किया गया।इस मौके पर 900 सौ पौधो का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय के परिसर मे सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों जवानो, छात्र छात्राओ व अध्यापको ने पौधारोपण किया। मौजूद अफसरो ने बच्चो के अलावा गाँव के लोगो को पौधे देकर पौधारोपण के प्रति जागरूक किया। कमांडेंट अमित तिवारी समेत स्कूल के शिक्षक, बच्चे जवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।