
» 48 घंटे बाद भी चोरों के गिरेबां तक नहीं पहुंच सके हाथ
» कई सदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जैतीखेड़ा गांव में तीन घरो में हुयी चोरी की घटनाओं के खुलासे में लगी पुलिस टीमों के हाथ 48 घंटे बाद भी चोरों के गिरेबां तक नहीं पहुंच सके। जब कि चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये जोन के अफसरो ने सर्विलांस सहित पुलिस की कई टीमें लगा रखी है। सर्विलांस टीम की मदद के बाद रडार पर आये कई सदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी है। ज्ञात हो बीते रविवार की देर रात बैखोफ चोरो ने मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव में प्रमोद सिहं उर्फ पप्पू, सतेन्द्र सिंह, सुनील सिहं के घरो में धावा बोलकर कमरो में रखी अलमारियों व बक्सो का ताला तोड़कर 5 लाख के करीब नगदी व 14 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये थे। सोमवार की सुबह परिजन सोकर उठे तो उन्हे चोरी की घटना का पता लगा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी तो मौके पर छानबीन के दौरान चोरो के पदचिन्हो पूछताछ से चौकी इंचार्ज ने एक किलोमीटर दूरी प्रमोद सिहं के घर का एक बक्सा मौके से एक अवैध तंमचा व तीन जिंदा कारतूस व एक बेल्चा बरामद किया था। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया था एक पीड़ित प्रमोद सिहं की तहरीर पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जब कि अन्य दो पीड़ितों के द्वारा तहरीर नही देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया था। सर्विलांस टीम की मदद से रडार पर आये कई सदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिहं ने बताया चोरी की घटनाओ के सफल अनावरण के लिये सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमो को लगाया गया है, जल्द ही चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण किया जायेगा।