लालगंज/रायबरेली-
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में आज वृृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत टीटीसी परिसर में महाप्रबंधक पी के मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अमरूद और जामुन के 300 फलदार का वृक्षों का रोपण किया।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पीसीई राजेश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में किया गया। वृक्षारोपण के लिए ट्रेड अप्रेण्टिस के प्रशिक्षणार्थिओं के श्रमदान के माध्यम से वृक्षारोपण के लिए तैयार गडढों में पौधों के रोपण का कार्य किया।
आगे इसी कड़ी में महाप्रबंधक महोदय ने टीटीसी परिसर का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं के संचालन का जायजा लिया। टीटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की प्रशिक्षण पूर्व तथा प्रशिक्षण बाद कार्य-दक्षता में हुए कौशल के गुणात्मक परिवर्तन पर सराहा।
पूर्व समय में टीटीसी परिसर में रोपित अमरूद वाटिका का निरीक्षण किया। वाटिका के बीच रिक्त स्थानों पर अतिरिक्त पौधे लगाने का सुझाव भी दिया।
इस अवसर पर आरेडिका के सीएओ संजय कुमार कटियार, पीसीईई हरीश चन्द्र, पीसीपीओं अमर नाथ दुवे, पीसीएमओ एम के शकरवाल, सहित विभागाध्यक्ष एवं उच्च अधिकारीगण ने वृक्षारोपण में सहभागिता की।