
चेयरमैन और सभासदों के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक, सभासदों ने लगाया मनमानी का आरोप
लालगंज/रायबरेली – नगर पंचायत लालगंज सभागार में बुधवार को पंचायत की बोर्ड बैठक हुई। इसमें नगर की समस्याओं को लेकर प्राथमिकताएं तय की गईं। इसकी अध्यक्षता चेयरमैन सरिता गुप्ता ने की।अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत में नए तरीके से कार्य किए जाएं, जिससे चुनी हुई पंचायत का जनता में अच्छा संदेश पहुंचे। उन्होंने जन समस्याओं पर अधिक से अधिक ध्यान देना सभी सभासद एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी बताया। वहीं नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की।बैठक में 12 बिंदुओं पर सुझाव व प्रस्ताव दिए गए
नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक में नगर में पिछली कार्यवाही की पुष्टि,नगर में वृहद वृक्षारोपण की कार्य योजना पर विचार,नगरीय सड़क सुधार योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत कार्यों का प्रस्ताव शासन प्रेषित किये जाने पर विचार,
तालाब सौन्दर्यीकरण योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने पर विचार,पं० दीन दयाल योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव शासन भेजे जाने पर विचार,
स्वकर निर्धारण लागू किये जाने पर विचार,टैक्सी स्टैण्ड ठेका की नयी उपविधि बनाने एवं टैक्सी स्टैण्ड हेतु चिन्हित स्थानों पर यात्रीशेड, शुद्ध पेयजल,शौचालय की व्यवस्था आदि विकसित करने पर,नगर पंचायत क्षेत्र में लगाये जाने वाले होर्डिंग-बैनर आदि प्रचार-प्रसार हेतु विज्ञापन उपविधि बनाये जाने पर विचार,नगर पंचायत क्षेत्र में बनने वाले आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के नक्शा स्वीकृत हेतु नयी उपविधि बनाये जाने पर विचार, “पथ-प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत नगर के विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट एवं हाईमास्ट लाइटों की स्थापना पर विचार, नगर के विकास कार्यों पर विचार,अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष महोदया की अनुमति से आदि।
सभासद अतुल कुमार शर्मा, आलोक तिवारी(बबलू), दीपक मिश्रा, रविन्द्र कुमार आदि कई सभासदों ने बिंदुओं टैक्सी स्टैण्ड ठेका की नयी उपविधि बनाने,स्वकर निर्धारण लागू किये जाने, अध्यक्ष द्वारा 20 लाख तक कि धनराशि के कार्य प्रस्ताव का
के अधिकार का, नगर व मकान के टैक्स बढ़ाये जाने का जमकर विरोध किया और अध्यक्ष एवं सभासदों में तीखी झड़पें हुईं।बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सभासदों ने आरोप-प्रत्यारोप के बीच अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया।फजीहत होती देखकर अध्यक्ष बोर्ड बैठक छोड़कर चली गईं। सभासदों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहाकि
अध्यक्ष की अनुपस्थिति में दफ्तर में बाहरी लोग बैठे रहते हैं।
बाहरी युवक नगर पंचायत की गोपनीय फाइलें भी पढ़ते हैं। वे सभासदों और कर्मचारियों को धमकाते भी हैं। शिकायत के बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। सभासदों ने सम्मान न मिलने का मुद्दा भी उठाया।
अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने सभी सदस्यों से विकास कार्यों में सहयोग मांगा। कहा कि जो प्रस्ताव दिए गए हैं। प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाएंगे। काफी पिछड़ा हुआ नगर पंचायत है, इसलिए यहां बहुत सारे कार्य कराने हैं। हम सभी मिलकर कार्य करेंगे, तो सब कुछ आसान हो जाएगा। सभी टीम भावना के साथ काम करें। निश्चित ही परिणाम बेहतर आएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने सबको साथ लेकर विकास को गति देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।