![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-21-at-21.14.50-1024x658.jpeg)
श्रीराजनगर व निगोहां रेलवे स्टेशन के मध्य नन्दौली निगोहां मार्ग पर स्थित समपार रेल पथ नवीनीकरण के चलते आज छोटे व भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।उक्त जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेशकुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि श्रीराजनगर व निगोहां के मध्य रेलखंड पर बने समपार संख्या 183 पर सुरक्षा संरक्षा के तहत बीसीएम मशीनों द्वारा नवीनीकरण किया जायेगा जिसके चलते नन्दौली निगोहा मार्ग 22 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक उक्त मार्ग से गुजरने वाले सभी हल्के व भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान श्रीराजनगर व निगोहा के बीच गेट न 182 सी व 184 सी मीरकनगर निगोहा वाया बेरीसालपुर होते हुए लखनऊ रायबरेली हाइवे पर जाया जा सकता है। कार्यावधि के दौरान कोई जोर जबरदस्ती करे इसके लिए निगोहा व रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे रायबरेली की पुलिस को भी अवगत कराया जा चुका है।