![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-21-at-21.05.45-1024x768.jpeg)
श्रीपाल की रिपोर्ट
जिले में जनसेवा के प्रवाह को अनवरत जारी रखते हुए पूर्व सांसद अन्नू टण्डन
ने आज फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के सेलापुर गाँव मे ग्रामीणों की आंखों की निःशुल्क उचित जांच के लिए अत्याधुनिक आई वैन भेजकर ग्रामीणों के नेत्रों की जांच कराई। जांचोपरांत सीतापुर आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा मरीजों को उचित सलाह दी गई तथा आवश्यकतानुसार अन्नू टण्डन जी की तरफ से निःशुल्क दवा व चश्मे का वितरण भी किया गया। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के बांगरमऊ प्रतिनिधि विवेक शुक्ला ने सेलापुर गाँव पहुंचकर अपने नेत्र की जांच कराने आई वैन स्थल पर जांच कराने पहुंचे ग्रामीणों से मुलाकात कर आई वैन की सुचारू व्यवस्था को देखा। सपा नेता विवेक शुक्ला ने बताया कि उन्नाव जनपद के लोगो को उनके ही गाँव मे नेत्र जांच की सुविधा देकर अन्नू टण्डन ने जनसेवा की एक मिशाल कायम की।
![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-21-at-21.05.46-1-1024x768.jpeg)