मऊ गांव मे शुक्रवार की रात अवारा पागल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे बच्चो पर हमला कर घायल कर दिया, बच्चो को बचाने आए युवक को भी कुत्ते ने घायल कर दिया, कुत्ते के हमले से छः बच्चो समेत सात लोग घायल हो गए, पागल कुत्ते के गाँव मे घुसने से हडकंप मच गया जिसके के बाद लोगो ने कुत्ते को घेरकर लाठी डण्डो से पीटकर मौत के घाट उतार दिया ।
मऊ गांव मे घुसे पागल कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया, घर के बाहर खेल रहा जो भी बच्चा सामने पडा कुत्ते ने उसे नोचकर घायल कर दिया, कुत्ते के हमले से ऋतिक (4), वैष्णवी (8), काजल ( 7 ), रजत (10), महक (3), डाली (5)
घायल हो गए, बच्चो पर कुत्ते का हमला देख चंदन (20) कुत्ते को खदेडने लगा तो कुत्ते ने युवक पर भी हमला कर घायल कर दिया।पागल कुत्ते के उत्पात से गाँव मे हडकंप मच गया लोगो ने लाठी डण्डे लेकर कुत्ते को घेर लिया और उसे दिया ।
पीटकर मार डाला।
ग्रामीणो ने बताया पागल कुत्ते के काटने से घायलो को सीएचसी में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने ले गये तो वहा मौजूद डाक्टर ने इंजेक्शन ना होने की बात कहकर वापस करदिया