लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील में कार्यरत प्राइवेट कर्मी शुक्रवार की सुबह अचानक गायब हो गए। तहसील के विभिन्न न्यायालयों से लेकर सभी पटलों पर कार्यरत प्राइवेट कर्मी सारा दिन नजर नही आए। लिहाजा तहसील में सन्नाटा पसरा रहा। प्राइवेट कर्मियों को एडीएम भू आध्याप्ति संदीप गुप्ता के औचक निरीक्षण की भनक पहले ही लग गई थी। लिहाजा शुक्रवार की सुबह 11 बजे से पूर्व ही सभी प्राइवेट कर्मी तहसील छोड़कर चले गए। डीएम के आदेश पर मोहनलालगंज तहसील पहुंचे एडीएम को सभी नायब तहसीलदार और तहसीलदार न्यायालय ही नही रजिस्ट्रार कानूनगो व माल बाबू और संग्रह अनुभाग सभी पटलों से प्राइवेट कर्मी गैरमौजूद मिले। एडीएम ने मातहतों को प्राइवेट कर्मियों से किसी भी सूरत में काम नही लेने की सख्त लहजे में हिदायत दी। उधर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने तहसीलों में अनधिकृत व्यक्ति काम करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।