लखनऊ । निगोहां के हरवंशखेडा नर्सरी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने एक बाईक सवार मजदूर को टक्कर मारते हुए दूसरी पटरी पर जा गिरी।घटना के दौरान लखनऊ रायबरेली हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने एनएचएआई की एम्बुलेंस की मदद से घायल को ट्रामा भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। घटना के बाद फार्च्यूनर सवार हाइवे पर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने क्रेन की मदद से घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया जिसके बाद जाम से निजात मिल सकी।निगोहां के टिकरा गांव निवासी मजदूर कुलदीप (25) गुरुवार शाम को वह निगोहां कस्बे से अपनी बाइक से घर जा रहा था जैसे ही वह हरवंश खेडा मोड़ से मुड़ने लगा कि रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने इनकी बाइक को चपेट में लेते हुए डिवाइडर में लगे इंडिकेट बोर्ड को तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर जा गिरी घटना में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया।घटना के दौरान लखनऊ रायबरेली हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने एनएचएआई की एम्बुलेंस की मदद से घायल को ट्रामा भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। घटना के बाद फार्च्यूनर सवार हाइवे पर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने क्रेन की मदद से घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया जिसके बाद जाम से निजात मिल सकी। मृतक के पिता रामसजीवन की पहले ही मृत्यु हो चुकी है मृतक की मां माधुरी, व पत्नी ज्योति व 2 साल की बेटी काव्या है।मृतम 5 भाई थे जिसमें संदीप सुजीत, सुकेश व दुर्गेश है।
