नगराम।लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के गोरिया खुर्द मजरा देवती में पेड़ काटने को लेकर उपजे विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों पर गाली-गलौज, मारपीट और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पीड़ित ने नगराम थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित रामनेश पुत्र सूर्यानारायण निवास गोरिया खुर्द मजरा देवती ने बताया कि बीते 17 सितंबर को पेड़ काटने के विवाद को लेकर विपक्षी लवकुश पुत्र शिवबालक, सुनीता पत्नी शिवबालक तथा साहबदीन ने उसकी पत्नी कल्ली के साथ अभद्र गालियां देते हुए मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से विपक्षी लगातार परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।पीड़ित के अनुसार बीते 15 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे विपक्षीगण पुनः उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए यह कहकर धमकाने लगे कि उन्होंने उसे फंसाने के लिए मुकदमा लिखवा दिया है और उसका कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होने देंगे। इस दौरान आरोपी लड़ाई-झगड़े पर आमादा हो गए, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया।पीड़ित ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मजबूर होकर उसने थाना नगराम में लिखित शिकायत देकर मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया तो मामला और बिगड़ सकता है। अब निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
