(हजारों छात्र – छात्राओं और शिक्षकों के बीच याद किए गए कैलास नाथ मिश्र)
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कालेज में कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक की जन्मतिथि पर जयंती समारोह मनाया गया। जिसमें शिक्षकों ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की मंच के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी । जिसमें विद्यालय के शिक्षक और हजारों की संख्या में छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।
मंगलवार को काशीश्वर इंटर कॉलेज में कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक स्मृति शेष कैलास नाथ मिश्र की जयंती मनाई गई जिसकी शुरुवात संस्थापक पुत्र व कॉलेज के उपप्रबंधक अरविंद कुमार मिश्र (काका जी) द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा की। विद्यालय में उपस्थित हजारों छात्र – छात्राओं ने “कैलास नाथ मिश्र अमर रहे” के नारे लगाए। कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने बताया कि संस्थापक प्रबंधक का जन्म 23 दिसंबर सन् 1938 को मऊ, मोहनलालगंज, लखनऊ में हुआ था, वो लखनऊ जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के साथ – साथ कई बार ग्राम पंचायत मऊ, मोहनलालगंज के प्रधान भी रहे, उनके द्वारा कड़ी मेहनत व ईमानदारी के बल पर काशीश्वर इंटर कॉलेज की नींव सन् 1963 में रखी गई, जिसमें आज मोहनलालगंज क्षेत्र के हजारों बच्चे कक्षा छह से बारह तक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने संस्थापक प्रबंधक द्वारा किए गए समाज हित के अन्य कार्यों की जानकारी देते हुए बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरुण कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के संरक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद शुक्ल,शिक्षक शिव गोविंद पांडे,राकेश कुमार,रवि आनंद मिश्र,मंजू शुक्ला,गरिमा यादव,अनूप पटेल,सतीश यादव, नेहा त्रिपाठी,मुकेश मिश्र, जागविनय सिंह सहित अन्य शिक्षक व हजारों की संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।
