मोहनलाल गंज- दिनांक-23/12/25 को बार काउंसिल आँफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु श्री अभिषेक कुमार सिंह द्वारा मोहनलालगंज स्थित कोहिनूर लाँन में अधिवक्ता सम्मान समारोह व समरसता भोज का आयोजन किया गया!
समस्त सम्मानित वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की सदैव अधिवक्ता हित में कार्य किया हैं व करेंगे व बार कौंसिल में पहुँचने के बाद सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए पेन्सन व नए अधिवक्ताओं के लिए 5000/- महीना दिलवाने का आश्वासन दिया व टोल टैक्स माफ किया जाएगा और भी तमाम अधिवक्ता हित में बात रखी गई जो की चुनाव मैनुअल व डायरी में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ हैं!
इसी क्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुघर पाल सिंह जी द्वारा सम्मानित वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं से श्री अभिषेक कुमार सिंह के लिए प्रथम वरीयता (1) वोट के लिए निवेदन व अपील किया व कहा की अभिषेक सिंह सदैव अधिवक्ता हितों में स्तंभ जैसे खड़े रहते हैं चाहें दिन हो या रात हो,लखनऊ हो या मोहनलालगंज हो,यही नहीं बल्कि दुसरे जिलों में भी अधिवक्ता हित में सक्रिय रहते हैं!
कार्यक्रम में मौजूद बार एसोसिएशन मोहनलालगंज के अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला जी,महामंत्री राम लखन यादव जी व बार मोहनलाल गंज एवं लखनऊ जिला व सत्र न्यायालय व उच्च न्यायालय से समस्त सम्मानित अधिवक्ता गण मौजूद रहें।
