मोहनलालगंज, लखनऊ।जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से मोहनलालगंज क्षेत्र में 22 व 23 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय विशेष शिविर जरूरतमंद दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए राहत और उम्मीद की बड़ी पहल साबित हुआ। शिविर के माध्यम से 350 से अधिक पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिससे उनके दैनिक जीवन को आसान बनाने के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया जा सके।
ट्रस्ट की संस्थापिका एवं पूर्व प्रधान संध्या पाण्डेय ने बताया कि समाज के दिव्यांग और वृद्धजन एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनकी सहायता करना केवल सेवा नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। ट्रस्ट का उद्देश्य ऐसे लोगों को सहारा देकर सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र सहित अन्य आवश्यक सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिससे लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ. अजय पाण्डेय सत्यम ने कहा कि जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट सरकार और आमजन के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य कर रहा है। यह पहल न केवल वर्तमान की जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि भविष्य में सामाजिक समरसता और जनकल्याण की मजबूत नींव भी रखती है।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कर रहे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अवधेश कुमार ने कहा कि ट्रस्ट आगे भी ऐसे शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और हर व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करता रहेगा।
शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा निगम के कर्मचारियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर शिवम् साहू, विपिन यादव, अतुल शर्मा सहित अनेक समाजसेवी, क्षेत्रीय नागरिक और ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर की सफलता से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया और लोगों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की।
