निगोहां।लखनऊ,मोहनलालगंज विकास खंड के निगोहां क्षेत्र के कुशमौरा गांव में अमौसी रजबहा नहर में पानी न आने की समस्या को लेकर किसानों का आक्रोश मंगलवार को खुलकर सामने आया। सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्र होकर नहर विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई और अपनी समस्याएं रखीं।किसानों का कहना है कि बीते लगभग बीस वर्षों से अमौसी रजबहा नहर की सिर्फ औपचारिक साफ-सफाई कराकर छोड़ दिया जाता है, लेकिन नहर में पानी कभी नहीं छोड़ा जाता। रबी की फसल का समय चल रहा है और पानी के अभाव में गेहूं समेत अन्य फसलें सूखने लगी हैं। हजारों बीघा भूमि पर खड़ी फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी हैं, जिससे किसान बेहद चिंतित और मायूस नजर आए।
किसानों ने आरोप लगाया कि नहर विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही का सीधा असर उनकी आजीविका पर पड़ रहा है। सरकार द्वारा किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सिंचाई की सुविधा न मिलने से किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।मौके पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष परवेश कुमार शर्मा ने नहर विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की उदासीनता किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अमौसी रजबहा नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो किसान धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नहर विभाग की होगी।इस दौरान कुशमौरा गांव के समाजसेवी एवं बीडीसी सदस्य मनोज कुमार कश्यप, अरविंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने प्रशासन से शीघ्र नहर में पानी छोड़े जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते सिंचाई की व्यवस्था नहीं हुई तो रबी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।
