नगराम। लखनऊ, एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय ने गुरुवार देर रात सर्किल के थाना नगराम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। गोष्ठी के दौरान एसीपी ने सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।एसीपी ने कोहरे के मौसम में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों पर रेडियम पट्टी अनिवार्य रूप से लगवाने के लिए जनसामान्य को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे रात्रि व कोहरे के समय होने वाले हादसों में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है।इसके साथ ही नकबजनी व चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने पर जोर दिया गया। एसीपी ने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त, सतर्क निगरानी और निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।गोष्ठी के दौरान बीट प्रणाली को मजबूत करने, सूचना तंत्र को सक्रिय रखने और आमजन से बेहतर संवाद स्थापित करने पर भी चर्चा की गई। एसीपी ने स्पष्ट कहा कि जनसुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
