मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से दुराचार के गंभीर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। मोहनलालगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीते 14 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार उनकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री, जो कक्षा 9 की छात्रा है, स्कूल से घर लौटते समय लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लग सका।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल दो टीमें गठित कर बालिका की सकुशल बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए। पुलिस टीम द्वारा बीते 16 दिसंबर को नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया। नियमानुसार बालिका का बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए।विवेचना के दौरान उपलब्ध तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर मामले में धाराओं की बढ़ोतरी की गई। प्रकरण की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही थी।इसी क्रम में रविवार को पुलिस टीम ने रोहित उर्फ सोहित तथा मनीष रस्तोगी को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को नियमानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। वहीं तीसरा आरोपी रितिक घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
