लखनऊ । गोसाईंगंज में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक वर्ष पहले ही उसने कोर्ट मैरिज की थी। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि गोसाईंगंज के सलेमपुर गांव निवासी रोहित (25) गुरुवार रात करीब दस बजे खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद पत्नी काजल घर का काम खत्म करने के बाद आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में गए तो रोहित पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। आनन- फानन में परिजन उसे फंदे से उतारकर सीएचसी गोसाईंगंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या के कारण अभी पता नहीं चल सका है। रोहित निजी चालक था।