![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/download-1.jpg)
लखनऊ।मोहनलालगंज के एक गाँव की छात्रा को फोन कर अश्लील बाते करने व छात्रा के भाई के भाई से उसकी बहन को घर से उठाकर जबरन शादी करने की धमकी देने वाले आरोपी युवक के विरूद्व छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के लऊवा गांव का रहने वाला युवक अमन मोहनलालगंज की एक छात्रा को फोन कर अश्लील बाते करने के साथ ही गाली गलौज करता था था, युवक की हरकतो से परेशान छात्रा ने पूरी बात अपने बडे भाई को बताई जिसके बाद आरोपी का फोन आने पर छात्रा के भाई ने फोन रिसीव कर युवक से विरोध जताया जिससे नाराज युवक ने उसकी बहन को घर से ऊठा ले जाने व जबरन शादी करने की धमकी देते हुए गाली-गालौज की, शुक्रवार को छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक पर गाली-गालौज व धमकी देने का केस दर्ज किया है।