![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/download-2.jpg)
लखनऊ। मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गाँव में गाय के बछडे को खूटे से खोलने को लेकर दो पक्षो मे मारपीट हो गई, दोनो पक्षो की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक पक्ष की महिला ने दूसरे पक्ष के गाय के बछडे को खूटे से खोल दिया इस बात को लेकर दोनो पक्षो मे मारपीट हो गई, पुलिस ने एक पक्ष के जमुना प्रसाद की तहरीर पर तारावती व इनकी बेटी के विरूद्ध केस दर्ज किया जबकि दूसरे पक्ष की तारावती की तहरीर पर जमुना प्रसाद, मंजू, मनोज, कुलदीप व अनिल के विरूद्ध केस दर्ज किया है।