
लखनऊ। निगोहां के रामदासपुर मजरा लालताखेड़ा निवासी रामकली ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 27 अप्रैल की सुबह वो गांव की एक दुकान से सामान खरीदकर वापस घर आ रही थी तभी विपक्षी सर्वेश,संदीप, सुरेश,परविंद गाली-गालौज करते हुये लाठी डंडो से उसकी पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार सुनकर बेटा कमलदीप बीच बचाव करने आया तो उक्त सभी ने उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।