
नंदौली गांव का झील प्रकर
निगोहां। गुरूवार को नंदौली गांव के ग्रामीण पट्टे निरस्तीकरण की मांग को लेकर मण्डलायुक्त से मिलनें पहुंचे। ग्रामीणों ने उनके सामने पट्टों को निरस्त करने की फरियाद लगाई। जिस पर मण्डलायुक्त ने जांच कर कार्यवाई करनें का आश्वासन दिया।
गौरतलब हो कि, बुधवार को राजस्व टीम नंदौली झील पर पैमाइश करने पहुंचे थे। जहां पर ग्रामीण काफी संख्या में जमा हो गये और पैमाइश करने के विरोध में उतर आए। जिसके बाद राजस्व टीम वापस लौट गयी। फिर ग्रामीण पट्टे के निरस्तीकरण की मांग को लेकर झील पर ही धरने पर बैठ गये। जिसके बाद प्रशासन में खलभली मच गयी और देर रात्रि तहसीलदार आनंद तिवारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से ग्रामीणों को शांत कराया। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। वही गुरूवार को ग्राम प्रधान नंदौली रीना सिंह व रामदासपुर प्रधान राज कुमार पाण्डेय के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मण्डलायुक्त से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों की मांग है कि पट्टो को निरस्त किया जाए ताकि मवेशियों को जहरीला पानी न पीना पडें। जिसमें मण्डलायुक्त ने जांच कर कार्यवाई करनें का आश्वासन दिया