![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-27-at-18.23.05.jpeg)
गुंडई के लिए कुख्यात रंगदार व ब्लैकमेलर रमेश सिंह के आतंक से जनमानस त्रस्त
कथित किसान नेता रमेश बहादुर सिंह की गुंडई, ब्लैकमेलिंग व रंगदारी से त्रस्त क्षेत्रीय नागरिकों ने गिरफ्तारी की माँग की, लालगंज कोतवाल व सीओ पर लगाया संरक्षण देने का आरोप
लालगंज – पूरे जनपद में अपनी रंगदारी, गुंडई व ब्लैकमेलिंग के लिए कुख्यात कथित किसान नेता रमेश बहादुर सिंह, सूदखोर राजेश फौजी, राजू गुप्ता, सुनील सिंह समेत उनके साथियों पर लालगंज कोतवाली में हत्या की कोशिश व रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।
कल प्रतिपक्षी नीलम त्रिपाठी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की माँग की थी।
गौरतलब है कि रमेश सिंह पर पूर्व में मंडी समिति मामले में प्रेमबाबू सचान से रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज है जिसमे हाईकोर्ट से वह स्टे लिए है। कुम्हड़ौरा निवासी
रमेश बहादुर सिंह व उसका गिरोह न केवल आम नागरिकों से गुंडई, झूठी शिकायत, झूठे मुकदमों में फंसने, लिखा-पढ़ी व ब्लैकमेलिंग करके धन उगाही करता है बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की झूठी शिकायतें कर उनको ब्लैकमेल करके भी धन उगाही करता है।आये दिन किसी न किसी की शिकायत करके, मारपीट, गाली-गलौज करके अपनी रंगबाजी कायम करने की कोशिश करता है।लालगंज कोतवाल व सीओ लालगंज का संरक्षण प्राप्त होने से रमेश और उसके साथियों के हौसले बुलंद हैं। छोटे दुकानदारों से फ्री में सामान व पैसे लेकर उन्हें मारना-पीटना इनका रोज का काम है। लालगंज से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रशासन इसकी समाज विरोधी व अराजक गतिविधियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं परंतु न जाने किस बेबसी में इस पर और इसके गिरोह पर कार्यवाही करने से डरते हैं।क्षेत्रीय नागरिकों ने इस बेलगाम दबंग पर कड़ी कार्यवाही की माँग करते हुए लगाम लगाने की माँग की है।नागरिकों ने लालगंज पुलिस पर अभियुक्तों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है।
नीलम त्रिपाठी ने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रार्थनी एक सीधी साधी महिला है जिसके द्वारा अन्नू डेरी के पीछे एक प्लाट लिया गया था जो कि प्रार्थनी व सुनीता सचान के नाम दर्ज है जिस पर पूर्व में प्रतिपक्षी राजू गुप्ता वैभव गुप्ता और दो अन्य व्यक्तियों द्वारा पर प्रार्थनी के प्लाट पर बनी दीवाल व गेट को दिनांक 19/07/2023 को गिरा
दिया गया था जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना कोतवाली लालगंज में मुकदमा अ0स0 0349 / 2023 अ धा0 427,506 आई पी सी दर्ज की गयी जिसकी रंजिश को मानते हुए आज दिनांक 24/07/2023 को समय करीब दोपहर 1.30 से 2.00
बजे के मध्य जब प्लाट पर प्रार्थनी व सुनीता सचान के पुत्र शुभम सचान मौजूद थे
उसी समय सभी प्रतिपक्षीगण प्लाट पर आये और कहा यदि तुम इस प्लाट पर निर्माण कार्य या मकान बनवाना चाहते हो तो पूर्व में पंजीकृत मुकदमे को वापस ले
लो और मुझे 5 लाख रु कि व्यवस्था करके दो प्रार्थनी व शुभम सचान के द्वारा पूछने पर कि यह पांच लाख रू किस बात का है तो प्रतिपक्षीगण रमेश व सुनील कि यह मेरी रंगदारी है यदि आपको प्लाट पर निर्माण कार्य कराना है तो हमें यह रंगदारी
देनी ही होगी उसके पश्चात माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालीयाँ देते हुए जान से मारने कि नियत से प्रार्थिनी के साथ मारपीट चालू कर दिया व प्रार्थना तथा शुभम
सचान का गला दबा दिया व रमेश सिंह ने जान से मारने कि नियत से हथियार से फायर किया जो कि चूक गया प्रार्थनी व शुभम सचान किसी तरह जान बचाकर निकल पाये तथा उनके द्वारा यह धमकी दी गयी कि इस भूमि पर आप लोग बिना मेरी इजाजत व बिना रंगदारी दिये एक ईंट भी नही रख पाओगे यदि इसमें कोई
हिला हवाली किया तो 40 आदमी बुलवाकर यही पर लाशे बिछवा देगें। इस घटना के
सम्बन्ध में प्रार्थिनी के पास वीडियों मौजूद है। इस सारी घटना से प्रार्थिनी व उसका
परिवार डरा व सहमा हुआ है। प्रार्थिनी ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि उक्त गंभीर प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही कर प्रार्थिनी व उसके परिवार की जानमाल की सुरक्षा करायी जाने की कृपा
करें।लालगंज पुलिस अभियुक्तों के साथ मिली हुई है। उसे लालगंज पुलिस की जाँच पर भरोसा नहीं है।