» न्यू सब स्टेशन पहुंचकर एसएसओ की पिटाई
» फूंका ट्रासफार्मर बदलने में देरी से नाराज ग्रामीण
Lucknow
ट्रांसफार्मर बदलने में देरी से नाराज कुछ लोगों ने मोहनलालगंज न्यू सबस्टेशन पहुंचकर एसएसओ की पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना पर अधिकारी पहुंचे तो आरोपियों की उनसे भी नोक-झोंक हो गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हंगामा कर रहे लोग सबस्टेशन से भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज से पांच लोगों की शिनाख्त कर कोतवाली में तहरीर दी गई है। उधर रात में ट्रांसफार्मर बदलने का भी दावा किया जा रहा है।
मोहनलालगंज के फुलवरिया में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद शाम 5 बजे तक ट्रांसफार्मर नही बदल सका। भीषण गर्मी में बिजली संकट से परेशान कुछ लोग शाम को मोहनलालगंज न्यू सबस्टेशन पहुंचकर हंगामा करने लगे । आपा खोए लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद
एसएसओ हंसराज से हाथापाई कर दी। हंगामे की सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि नोक-झोंक के बीच हंगामा कर रहे लोग वहां से भाग निकले। सबस्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पांच लोगों की पहचान कर जेई आशुतोष कुमार ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की है। एक्सइएन घनश्याम त्रिपाठी ने बताया शाम तक फुंका ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद कुछ लोगों ने सबस्टेशन पहुंचकर फीडर की सप्लाई बन्द करा दी और एसएसओ से मारपीट की। जिसे लेकर पांच लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। फुंका ट्रांसफार्मर बदलवाकर विद्युत आपूर्ति भी सामान्य कराई जा रही है।