
पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्वेश्वर मोड़ के पास मौरावां नगर के रहने वाले धनीराम बीमार होने पर मृतक की पत्नी ने कानपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था उसका इलाज कानपुर में चल रहा था अस्पताल में धनीराम की मौत हो गई थी

उसी को लेकर के प्राइवेट एंबुलेंस में मोरावा नगर पत्नी सविता और 3 बेटी उनको लेकर आ रहे थे कि सुबह बिल्लेश्वर बाबा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की प्राइवेट एम्बुलेंस में मृतक की 3 पुत्रियां व पत्नी सवार तीनों पुत्री व पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुरवा थाना अध्यक्ष सुरेश सिंह व सी ओ पुरवा दीपक सिंह ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उन्नाव भिजवाया व अज्ञात वाहन की खोजबीन करने के लिए सीओ दीपक सिंह ने थानाध्यक्ष मौरावा को निर्देश दिए l
श्रीपाल पत्रकार की रिपोर्ट पुरवा