
निगोहां। दिनांक 23 जुलाई 2023 को 69 नंबर नलकूप शेरपुर लवल को किसानों की शिकायत के बाद अमीन जिलेदार एवं ऑपरेटर द्वारा यह कहकर सील किया गया कि जब तक अधिकारी नहीं आ जाते तब तक यह ताला नहीं खुलेगा एवं किसी को पानी नहीं मिलेगा यदि कोई अपने मन से ताला खोलता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उक्त के संदर्भ में आज दिनांक 29 जुलाई 2023 को पुनः लगभग 2:00 बजे दोपहर को अमीन जिलेदार हुआ ऑपरेटर आए परंतु कोई फैसला ना होने की वजह से फिर यह बताया गया कि उच्च अधिकारी सोमवार तक या रविवार तक आएंगे तभी ताला खुलेगा लेकिन आपको सूचित कराना है कि शेरपुर लवल के दबंग किस्म के लोग अरविंद कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह पुत्र शमशेर सिंह शमशेर सिंह राम राजपाल देशराज पाल व अन्य कुछ दबंग लोगों सहित आकर लगभग शाम 5:00 बजे स्वयं ताला तोड़कर या खोलकर पानी चालू कर लिया एवं सभी लोग लाठी-डंडे हथियारों से लैस होकर नलकूप के पास खड़े हो गए एवं किसी को नलकूप के पास नहीं आने दिया