
संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज के अंतर्गत विधानसभा मोहनलालगंज के पुरहिया एवं भासंडा गांव में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर ने विभिन्न रोडो का शिलान्यास किया जिसमे पुरहिया गांव में त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत रायबरेली रोड टोल प्लाजा के पास वाली नहर रोड पुरहिया, अल्पिका से शीतला प्रसाद के ट्यूब बेल के सामने से व पूर्वी माता मंदिर के सामने से होकर गांव पुराहिया में श्री बुक्के के पास सीसी रोड तक मार्ग निर्माण एवं भसंडा ग्राम ने उम्मेदाखेड़ा से भसंडा तक मार्ग का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
दोनो जगह कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री को जब लोग स्वागत के लिए पंहुचे तो कौशल किशोर ने उन्हे अपना स्वागत कराने से मना कर दिया और सभी माले लेकर खुद बुजुर्गजनों (60 वर्ष से ऊपर) का सम्मान कर स्वागत किया।
स्वागत के बाद कौशल किशोर ने कहा बुजुर्ग साक्षात ईश्वर का स्वरूप होते हैं, सभी लोगों को अपने घर परिवार पड़ोस और सभी बड़े बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
कौशल किशोर ने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डबल स्पीड से क्षेत्र का विकास हो रहा है और शहरो के साथ साथ गांवों में भी सभी आधारभूत सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है इसी क्रम में सभी जगह आवागमन की सुविधा के लिए पक्की रोडो का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है।

इस अवसर पर माननीय विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत , प्रभात किशोर , केंद्रीय राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह , प्रधान पुरहिया श्री प्रभाकर त्रिवेदी , प्रधान निगोहा अभय दीक्षित , प्रधान संघ अध्यक्ष मोहनलालगंज देवेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अघैया प्रदीप द्विवेदी , प्रधान मस्तीपुर,सूर्य कुमार द्विवेदी , प्रधान हुलासखेड़ा श्री अभिषेक दीक्षित जी, प्रधान प्रतिनिधि नंदौली से आई पी सिंह , प्रधान गढ़ी मेंहदौली विपिन कुमार ज, एडवोकेट सतीश शुक्ला ज व अन्य साथी उपस्थित रहे।
