
पुरवा नगर पंचायत में बने कान्हा गौशाला का निरीक्षण कुछ स सबभासदों के द्वारा किया गया आपको बताते चलें के पुरवा नगर पंचायत में बने कान्हा गौशाला में हिंदू धर्म में जो गाय माता कही जाती हैं उनकी पूजा की जाती है विशाल विमल सभासद पुरवा ने अपने कुछ सभासद साथियों के साथ कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया तो पाया कि लगभग 70 बेजुबान बंद मिले उन बेजुबान ओं की हालत को देख कर के लगा कि इनको सही तरीके से इनकी परवरिश नहीं की जा रही है कान्हा गौशाला में इतनी गंदगी फैली थी की उसी गंदगी में जिसे हम गाय माता कहते हैं उसी में रहने को बेजुबान मजबूर हैं उनकी हालत देख कर के यह लगता है कि इनको भूसा भी नहीं दिया जाता है और सूबे के मुखिया का स्पष्ट निर्देश है की गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था हर हाल में बेजुबान की होनी चाहिए विशाल विमल ने कहा कि जो यह व्यवस्था गौशाला की है इसके खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत करूंगा।
श्रीपाल ब्यूरो की रिपोर्ट