
लखनऊ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आज हमारे बीच से 62,65 और 71 की लड़ाई के बीर योद्धा कैप्टन विक्रम सिंह चौहान ब्रह्म लीन हो गये। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व सैनिक और राजपूत रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ से आई सैनिकों की टीम द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इसमें Lt Col वीरेंद्र सिंह तोमर,Ris Maj शंकर सिंह, sub प्रमोद सिंह, ब्रजपाल सिंह,कैप्टेन ब्रह्मानंद तिवारी, राजेश सिंह, पंकज सिंह, सूर्य प्रताप, मनमोहन मिश्रा, कमांडो, तोमर साहब आदि करीब 70 पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि में भाग लिया। मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कैप्टन विक्रम सिंह चौहान ने राजपूत रेजीमेंट और मेकनाइस पैदल सेना में सेवा की थी।