
नगराम के शुकलवा गांव में शनिवार को विवाहिता रोली (22) की हुई मौत के मामले में रविवार को शव शुकलवा गांव पहुंचते ही मृतिका के परिजनों सहित काफी संख्या में मौजूद मायके पक्ष के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने नाराज मायके पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया। नामित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया जिससे इंस्पेक्टर को मौके पर पीएसी बुलानी पड़ी। दो घंटे तक चले प्रर्दशन के बाद इंस्पेक्टर ( क्राइम) बृजेंद्र कुमार ने 2 दिन के अंदर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर प्रदर्शन कराया तब शाम को शव का अंतिम संस्कार किया गया। उधर पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।