
मोहनलालगंज, लखनऊ। निगोहां पुलिस ने सोमवार को न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय में | पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया सोमवार को वारंटियों की धरपकड़ के लिये सब इंस्पेक्टर मुन्नालाल ने पुलिस टीम के साथ अभियान चलाकर राम शरन, राम बरन निवासी अहिनवार मजरा राती थाना निगोहां व सन्तलाल निवासी इमिलिहाखेड़ा थाना निगोहां को उनके घरो से गिरफ्तार किया। तीनो गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।