
आरोपी शिक्षक पर पहले से भी कई मामलें है दर्ज
लखनऊ। निगोहां में लम्बे समय से निगोहां पुलिस चकमा देकर फरार चल रहे एक जॉलसाज शिक्षक को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी शिक्षक पर कोर्ट से एनबीडब्लू का वारंट था। एसआई एसआई राकेश कुमार यादव ने बताया कि मऊ जिले के सेमराजपुर निवासी प्रापर्टी डीलर सुरेश भारद्वाज ने निगोहां थाने पर बीते माह इस शिक्षक पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस आरोपी शिक्षक पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज है। जिस पर कोर्ट ने एनबीडब्लू जारी किया था। इस आरोपी शिक्षक देवानंद शुक्ला ने अपने बेटे शिवम शुक्ला के साथ मिलकर अहिमामऊ स्तिथ उनकी ऑफिस आकर 50 बीघा है भूमि दिलाये जाने का हवाला दिया और कहा की जमीन का पैसा उसने किसानों को दे रखा है जमीन नेशनल हाईवे से सटी हुई है इस बात पर विश्वास करके सुरेश जमीन को देखने गया जब किसानों से मिलने की इच्छा जाहिर की तो देवानंद शुक्ला व शिवम शुक्ला ने किसानों से मिलने से मना कर दिया कहा कि जमीन को वह लोग मैनेज किये है आपको दिलवा देंगे इस पर देवानंद ने मेमोरेण्डम ऑफ स्टैंडिंग भी दिखाया जिसमे किसानों के नाम और रकबा लिखे हुए थे जो बिना किसान की मर्जी से कूटरचित दस्ता तैयार कर रखे थे। इस पर सुरेश विश्वास कर लिए और देवानंद के खाते से पहले 05 लाख फिर 14 लाख उसके बाद 09 लाख 75 हजार नगद और फिर 05 लाख रुपये आरटीजीएस किया इसी तरह इसके बेटे शिवम के खाते में भी 33 लाख 75 हजार रुपए डालें। कुछ दिन बाद सुरेश और उनका पार्टनर अनिल पासवान ने जमीन पर पहुंचकर पूछतांछ की तो धोखाधड़ी की जानकारी हुई जहाँ किसानों ने जमीन का कोई भी सौदा नही करने की जानकारी दी। इस पर पीड़ित सुरेश ने देवानंद और उसके बेटे शिवम से अपने पैसे वापस मांगे तो दोनों ने धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने निगोहां थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में फरार आरोपी शिक्षक पर कोर्ट से एनबीडब्लू का वारंट था जिसे मंगलवार को बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली स्तिथ एक कॉलेज से उसे गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा।
संवाददाता-धीरज कुमार