लखनऊ । मोहनलालगंज के उत्तरगांव मजरा अहमदखेड़ा निवासी पप्पू ने बताया रविवार की शाम को वो काम निपटाकर वापस घर लौटकर दरवाजे पर लगे सरकारी हैंडपम्प पर नहाने लगा तभी पुरानी रजिंश को लेकर विपक्षी बेचाला ल, मनीष, अंकित के साथ मौके पर आ धमके ओर लाठी डंडो से पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान बीच बचाव को आये भाई व बेटी मालती की भी बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर दिया ओर एलानिया गांव ना छोड़ने पर जान से मारने की धमकी देते हुये सभी आरोपी मौके से भाग निकलें | जिसके बाद घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचकर इलाज कराने के बाद सोमवार को पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की मांग की इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के विरूद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।